ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रपति चुनाव : बिहार में कांग्रेस के 6 विधायक कर सकते हैं 'क्राॅस वोटिंग'!

1 of 7
राष्ट्रपति चुनाव : बिहार में कांग्रेस के 6 विधायक कर सकते हैं 'क्राॅस वोटिंग'!

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

पटना। जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में सियासी गतिविधियां तेज हो गयी है. दरअसल, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही देश का अगला राष्ट्रपति अपनी पसंद का बनाना चाहते है और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं, राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर बिहार में भी सियासी हलचल बढ़ने लगी है. बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है और इसमें जदयू व राजद के अलावे कांग्रेस भी शामिल है. इन सबके बीच जदयू ने जहां, एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ काेविंद को समर्थन देने का ऐलान किया है. जबकि राजद ने कांग्रेस का सहयोग करते हुए मीरा कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया है. साफ है राष्ट्रपति चुनाव को लेकर महागठबंधन में एक राय बनती नहीं दिख रही है. वहीं, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर महागठबंधन में बढ़ी तल्खी के बीच मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बिहार में कांग्रेस के 6 विधायक राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर सकते है. बताया जाता है कि ये सभी विधायक जदयू के संपर्क में हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें... राष्ट्रपति चुनावों में सत्ता पक्ष के...