यूरिड मीडिया:- पाकिस्तानी कलाकारों का खुलकर समर्थन करने पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। राज ठाकरे ने सलमान को पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति प्यार जताने को बंद करने को कहा है। राज ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि सलमान को बस अपनी फिल्मों कि चिंता है। उनको बस इस बात कि फिक्र है कि उनकी फिल्में पाकिस्तान में अच्छी कमाई करे।
आगे पढ़ें... एमएनएस के नेता के किया था विरोध...
एमएनएस के अमेय खोपकर ने पाकिस्तानी कलाकारों को दिया था भारत छोड़ने का समय...
आपको बता दें उरी हमले के विरोध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कि चित्रपट इकाई के नेता अमेय खोपकर ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था और इसके साथ ही ये भी कहा था कि यदि पाकिस्तानी कलाकार भारत नहीं छोड़ते हैं तो उनको थक्के मार के बाहर किया जाएगा।
आगे पढ़ें... इस पर सलमान ने क्या कहा...
सलमान ने क्या कहा...
गौरतलब है कि सलमान ने पाकिस्तानी कलाकारों को देश से बाहर करने की बात का विरोध करते हुए कहा था कि, ''उरी में जिन्होंने हमला किया, वो टेररिस्ट थे पर पाकिस्तानी कलाकार टेररिस्ट नहीं हैं।" आगे सलमान ने कहा कि कलाकार आतंकवादी नहीं होते हैं।
आगे पढ़ें... सरकार देती है वीजा...
सरकार देती है वीजा...
सलमान ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार यहाँ पर वीजा लेकर आते हैं। उन्हें वीजा कौन देता है? हमारी सरकार उन्हें वीजा देती है। उन्हें इस देश में काम करने की अनुमति देती है।
आगे पढ़ें... सलमान पाकिस्तान चले जाएँ...
एमएनएस नेता ने निकाली भड़ास...
MNS की एक नेता मनीषा कयाण्डे ने सलमान का विरोध करते हुए कहा कि, "सलमान को सबक सिखाने कि ज़रूरत है। अगर उनके मन में पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति इतना ही प्रेम है तो उनको भी पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए।"
MNS की एक नेता मनीषा कयाण्डे ने सलमान का विरोध करते हुए कहा कि, "सलमान को सबक सिखाने कि ज़रूरत है। अगर उनके मन में पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति इतना ही प्रेम है तो उनको भी पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए।"