
यूरीड मीडिया- लोकसभा चुनाव को देखते हुए जहां एक ओर बीजेपी ताबड़तोड़ अपने प्रचार अभियान में जुट गई है तो वहीं कांग्रेस ने भी इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है. कांग्रेस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 40 नाम शामिल हैं. बता दें कि, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. यूपी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ सीटों पर पहले चरण में मतदान हैं.
मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह भी शामिल
रविवार को जहां एक ओर मेरठ में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की और लोगों को संबोधित किया तो वहीं इस बीच, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की ओर से जारी की गई उत्तर प्रदेश की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह का नाम शामिल हैं, जबकि कमलनाथ का नाम इस लिस्ट में नहीं है.
खुद राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी के नाम भी शामिल
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, डी.के. शिवकुमार, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट और अन्य नेताओं को शामिल किया है.
ये है उत्तर प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. यहां से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट आती हैं. इसलिए राजनीति में कहावत भी है कि यूपी से ही दिल्ली का सफर तय होता है. यूपी भारत में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य है. चुनाव आयोग के मुताबिक, देश में सात चरणों में चुनाव होंगे और 4 जून को मतगणना होगी यानी कि नतीजे आएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 26 अप्रैल को दूसरे चरण का, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 को मई छठा चरण और 1 जून को सातवां यानि आखिरी चरण का मतदान होगा।
1st April, 2024