
यूरीड मीडिया- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कांग्रेस और सपा को एक्सपायरी डेट की दवा बताते हुए कहा कि अब समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो गई है। उन्होंने दो टूक कहा कि सपा को तो ढूंढने से प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नगर के कान्हा गौशाला के नजदीक बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा की ओर से रविवार को स्वार क्षेत्र के मसवासी में बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब बीमार हो गई है। उसे इलाज की जरूरत है, जबकि भाजपा पूर्ण रूप से स्वस्थ है। जनता बेसब्री से आगामी लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को कमल के फूल का बटन दबाने का इंतजार कर रही है। कहा कि जनता को विकास चाहिए, जो भाजपा ने किया है। प्रदेश में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का खात्मा हो चुका है। अब उत्तर प्रदेश बदल रहा है। गरीबों को जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है। नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता को डराने-धमकाने का काम सपा सरकार में हुआ था। सत्ता में आने के बाद भाजपा ने केवल विकास को ही महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को गुंडागर्दी से मुक्त करके विकास के पथ पर रामपुर, प्रदेश और देश मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। किसान सम्मान निधि, गरीबों को मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज भाजपा सरकार ने बिना कोई भेदभाव किए हर वर्ग के लोगों को देने का काम किया है।
हेलीकॉप्टर देखने उमड़ी भीड़
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर इधर-उधर किया।
डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्ट
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। हाईवे पर मसवासी चौराहे से लेकर मिलक-खौदकलां चौराहे तक रूट डायवर्ट किया गया था। वाहनों को बिजारखाता से होकर निकाला गया।
1st April, 2024