
बाबा रामदेव,
माननीय सर्वोच्च न्यायालय की कठोर टिप्पणी के बाद आपके द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस को देखा। जानकर प्रसन्नता हुई कि आप उन रोगियों की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए सहर्ष तैयार हैं जिन्हें आपकी चिकित्सा से लाभ हुआ। यहां यह स्पष्ट करना उचित होगा कि मॉडर्न मेडिसिन के चिकित्सकों को आयुर्वेद अथवा किसी भी अन्य चिकित्सा पद्धति से कोई द्वेष अथवा प्रतिस्पर्धा नहीं हैं। आयुर्वेद से यदि किसी रोगी को लाभ मिलता है तो ये हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है। आपने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टाइप वन डायबीटज के रोगियों को इन्सुलिन से मुक्ति दिलवाने के लिए आपको नोबल प्राइज मिलना चाहिए। मैं आपकी इस बात से शत प्रतिशत सहमत हूं क्योंकि एक फिजिशियन के रूप में जब मैं छोटे-छोटे बच्चों को प्रतिदिन दो -तीन- चार बार इंजेक्शन लगाते देखा हूं तो मुझे बहुत कष्ट होता है। आपकी दवाओं से यदि टाइप वन डायबीटीस के रोगी बिना इन्सुलिन पर निर्भरता के स्वस्थ हैं तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं और इसका लाभ विश्व के प्रत्येक टाइप वन डायबिटिक रोगी को अवश्य मिलना चाहिए। मुझे घोर आश्चर्य है कि भारत सरकार और आयुष मंत्रालय ने इतने बड़े अविष्कार को पूरी दुनिया में उसी तरह प्रसारित क्यों नहीं किया जिस तरह योग को प्रसारित किया था।
इसी तरह एंड स्टेज कैंसर के जिन रोगियों को आपने जिन दवाओं से स्वस्थ किया उसकी जानकारी भी पूरे विश्व को होनी ही चाहिए ताकि कैंसर रूपी असुर से जूझ रहे विश्व को राहत मिले।
मुझे आश्चर्य तो ये जानकर भी होता है कि आपके संस्थान द्वारा आपके चमत्कारिक इलाज और आविष्कारों को लेकर हजारों पेपर प्रकाशित कर दिए गए हैं फिर भी पूरा विश्व आपकी चमत्कारिक औषधियों का संज्ञान क्यों नहीं ले रहा जबकि मॉडर्न मेडिसिन में जड़ी बूटियों का प्रयोग भी निषेध नहीं है।
इसलिए आपसे निवेदन है कि बिना मॉडर्न मेडिसिन का इलाज लिये, केवल आपके संस्थान द्वारा इलाज लेने से पूर्णतः स्वस्थ हुए निम्न सभी रोगियों की जानकारी सार्वजनिक करें-
01. Type 1 DM
02. ESRD
03. Cirrhosis of Liver
04. End stage malignancy
05. Tuberculosis
06. AML,ALL
07. Hyoperthyroidism
08. RA
09. SLE
10. CAD
11. OA
12. Fibroid uterus
इस पत्र को कृपया कोई चुनौती न समझें। इसे एक आम भारतीय का पत्र समझें जो आपके द्वारा किए गए चमत्कारिक इलाज से हतप्रभ है तथा उसके प्रमाण पूरे विश्व को प्रस्तुत करने में आपकी सहायता करना चाहता है।
धन्यवाद
डॉ राज शेखर यादव
एमबीबीएस, एमडी
Mail id- citybrr@gmail.com
27th November, 2023