
बिहार की नीतीश सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. बिहार में कुल 13 करोड़ से अधिक की आबादी है. इसमें से सबसे ज्यादा
63% ओबीसी (
27% पिछड़ा वर्ग+
36% अत्यंत पिछड़ा वर्ग) वर्ग की आबादी है. इसके बाद
बिहार में
SC वर्ग की
19% आबादी है.
1- बिहार में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 है.
2- बिहार में 27% ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) की आबादी है.
3- राज्य में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी
36% है.
4- बिहार में
SC वर्ग की आबादी
19% है.
5- अनुसूचित जनजाति यानी
ST वर्ग की आबादी
1.68% है
6 - बिहार में अनारक्षित
(जनरल)
की तादाद
15.52% है.
7- ब्राह्मणों की आबादी
3.66 प्रतिशत है.
8 - बिहार में भूमिहार की आबादी
2.86 फीसदी है.
बिहार में यादवों की आबादी
14 फीसदी है.
9- बिहार में कुर्मी समुदाय की जनसंख्या
2.87 फीसदी है. मुसहर की आबादी
3 फीसदी है.
10 - बिहार में राजपूतों की आबादी
3.45 फीसदी है.
धर्म के आधार पर भी सामने आया आंकड़ा
धर्म आबादी प्रतिशत
हिन्दू 107192958 81.99%
इस्लाम 23149925 17.70%
ईसाई 75238 0.05%
सिख 14753 0.011%
बौद्ध 111201 0.0851%
जैन 12523 0.0096%
अन्य धर्म 166566 0.1274%
कोई धर्म नहीं 2146 0.0016%
बिहार में किस वर्ग की कितनी आबादी?
वर्ग आबादी प्रतिशत%
पिछड़ा वर्ग 35463936 27.12%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 47080514 36.0148%
अनुसूचित जाति 25689820 19.6518%
अनुसूचित जनजाति 2199361 1.68%
अनारक्षित 20291679 15.5%