
मन की बात कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी ने संदेश दिया है. पीएम ‘मन की बात’ में अपनी बात साझा कर रहे है. पीएम मोदी ने कहा कि दो विषयों पर सबसे ज्यादा पत्र आए. चंद्रयान-3 और जी-20 को लेकर ज्यादा पत्र आए. जी-20 की सफलता से लोगों की खुशी दोगुनी हुई.जी-20 में भारत मंडपम आकर्षण का केन्द्र बना.
जी-20 में 1 लाख से ज्यादा डेलिगेट भारत आए.जी-20 के प्रतिनिधि शानदार अनुभव लेकर गए.पर्यटन को लेकर भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा. जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम होने जा रहा है.26 सितंबर को जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम है.
भारतीय संगीत,भारतीय संस्कृति अब ग्लोबल हो चुकी है.सिल्क रूट की तरह अब इकोनॉमिक कॉरिडोर. इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर बनेगा.आप लोग स्वच्छता अभियान से जुड़ें है.जीवों को बचाने के लिए लोग जागरुक हो रहे. 1 अक्टूबर को स्वच्छता पर बड़ा आयोजन होगा.
24th September, 2023