
संसद में मर्यादा को किया गया तार-तार…ऐ…रे और अभद्र भाषा का बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया इस्तेमाल,,,,,ऐसी भाषा का इस्तेमाल । जिसे जिसने भी सुना,वो चौंक गया.कि आखिर कोई इस तरीके की भाषा का इस्तेमाल किसी के लिए भी कैसे कर सकता है।
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने जब से BSP सांसद दानिश अली के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है तब से वो चौतरफा विवादों से घिर गए है। विपक्षी दलों के नेता उन्हें एक-एक करके आड़े हाथ ले रहे हैं. और बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे है।
एक तरफ बीजेपी के कुछ नेता रमेश बिधूड़ी को अच्छा बोलने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल के नेता पर दानिश अली के स्पोर्ट में आ गए है।
अखिलेश यादव हो,या राहुल गांधी हो, या फिर संजय राउत सभी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रमेश बिधूड़ी को दानिश अली पर की गई उनकी टिपण्णी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया। नड्डा ने बिधूड़ी को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना को कहा है. दूसरी ओर बीजेपी सांसद के बयान पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है।
रमेश बिधूड़ी को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी क्या आपके साथ संसद में आतंकवादी बैठते हैं। क्या आरएसएस में यहीं भाषा और संस्कार सिखाया जाता है।
24th September, 2023