लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज़। चंडीगढ़ के एक गरीब परिवार में जन्में तरसेंम ने पंजाब पीसीएस परीक्षा में टांप किया हैं। जबकि उनके परिवार में कोई 10वीं भी नहीं पास है। तरसेंम ने बताया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। उनके पिता खेम चंद खच्चर चलाते थे और बड़ी मुश्किल से परिवार चलता था। तरसेंम पढ़ने में अच्छे थे और पढ़-लिखकर अपने परिवार की दशा में बदलाव लाना चाहते थे। सन 2000 में उनकी क्लर्क के पद पर सरकारी नौकरी लग गयी। लेकिन वह यही नहीं रुके अपने मजबूत हौसले से उन्होंने पंजाब सिविल सर्विस पास करने का निर्णय लिया। डेली के कामकाज निपटाकर अपनी पढ़ाई जारी रखी। जिस बदौलत वह सिर्फ पास ही नहीं बल्कि टांप भी कर लिया। अब वह एक मामूली बाबू से पंजाब के सिविल अधिकारी बन गए।
12th March, 2018