नई दिल्लीः
- नोटबंदी के खिलाफ विपक्षी राजनीतिक दलों को एकजुट कर उसके अभियान की कमान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपने की कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को दिल्ली में होने वाले विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ममता सोमवार को वहां जाएंगी। कांग्रेस के साथ कई राजनीतिक दलों व नेताओं की आपत्ति को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अब ममता का साथ पाने और उनको विपक्षी अभियान की कमान सौंपने को उत्सुक हैं। ऐसे में मंगलवार की बैठक में नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष के साझा अभियान की रूपरेखा तय हो सकती है।
ममता शुरू से ही नोटबंदी का विरोध कर रही हैं। नोटबंदी वापस लेने की मांग पर पिछली बार वह दिल्ली में धरना-प्रदर्शन भी कर चुकी हैं। पिछले माह उन्होंने लखनऊ और पटना में भी विरोध सभाएं की हैं। ममता ने नोटबंदी के विरोध में 1-8 जनवरी तक राज्य व्यापी आंदोलन की घोषणा की है। नोटबंदी के विरोध में इस आंदोलन को वह राष्ट्रव्यापी बनाने की तैयारी में हैं।
26th December, 2016