 
                                            
                                            
                                        
                                        
											नई दिल्ली
  
  
:-
  
 पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी। बाद में पीएम मोदी ने भाषण में इसका जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत में एम्स को एक मानदण्ड माना गया है। क्या एम्स सिर्फ दिल्ली में ही होना चाहिये, उत्तर प्रदेश के बीमार बहनों और भाइयों को भी एम्स मिलना चाहिये। यहां एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट से 750 बिस्तर वाला एम्स बनेगा। मोदी के इस भाषण से अखिलेश यादव को शायद ये लगा की पीएम मोदी अकेले ही इस AIIMS योजना का क्रेडिट ले रहे है। इसके बाद अखिलेश यादव ने फेसबुक पर प्रदेश सरकार के जरिए की जाने वाली मदद के बारे में जानकारी दी।
  
अखिलेश ने फेसबुक पर पोस्ट किया-
  
  
- 
  
- इस AIIMS  के लिए उनकी सपा सरकार ने ही मुफ्त में जमीन दी है।
 
 
 
- रायबरेली के एम्स के लिए भी यूपी सरकार ने ही मुफ्त में जमीन दी है।
 
 
 
- जानकार मानते हैं कि अखिलेश इस पोस्ट के जरिए मोदी को जवाब दे रहे थे।
 
 
 
- मोदी ने अपने भाषण में AIIMS  बनाने को केंद्र की उपलब्धि के तौर पर पेश किया।
 
 
 
- अखिलेश भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी।
 
 
 
- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत गोरखपुर में एम्स की स्थापना को मंजूरी दी गई थी।
 
 
 
- इस योजना के तहत भुवनेश्वर, भोपाल, रायपुर, जोधपुर, रिषीकेश और पटना में एम्स की स्थापना की गई है।   
 
 
 
- जबकि रायबरेली में एम्स का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
 
 
 
क्लिक करे-- बेटी के सम्मान में,BJP मैदान में, के नाम से छेड़ेगी आंदोलन,  BSP पर पलटवार की तैयारी
  
  
  
                                            
                                          
                                            :-
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी। बाद में पीएम मोदी ने भाषण में इसका जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत में एम्स को एक मानदण्ड माना गया है। क्या एम्स सिर्फ दिल्ली में ही होना चाहिये, उत्तर प्रदेश के बीमार बहनों और भाइयों को भी एम्स मिलना चाहिये। यहां एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट से 750 बिस्तर वाला एम्स बनेगा। मोदी के इस भाषण से अखिलेश यादव को शायद ये लगा की पीएम मोदी अकेले ही इस AIIMS योजना का क्रेडिट ले रहे है। इसके बाद अखिलेश यादव ने फेसबुक पर प्रदेश सरकार के जरिए की जाने वाली मदद के बारे में जानकारी दी।
अखिलेश ने फेसबुक पर पोस्ट किया-
-
                                                23rd July, 2016
                                            
                                        
 
                                                    
                                                -1760513605293.jpg) 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                