 
                                            
                                            
                                        
                                        
											लखनऊ
  
  
-- 
  
बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश सरकार को 36 घंटे मे गिरफ्तार करने की मोहलत देने के बाद समाप्त कर दिया गया हैं। जिलाधिकारी राजशेखर और मंजिल सैनी धरना स्थल पर पहुँच कर बसपा के बड़े नेताओ से धरने को समाप्त करने का अनुरोध भी किया। अफसरो ने 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया। पुलिस दयाशंकर की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने सबसे पहले लखनऊ के केसरबाग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर दबिश डाली, लेकिन वह वहां पर नहीं मिले। 
- मामले को देखते हुए दयाशंकर को 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया गया है।  
- पुलिस ने दयाशंकर तक पहुंचने के लिए उनके रिश्तेदार धर्मेंद्र सिंह को बलिया से गिरफ्तार किया है।
- प्रदर्शन के दौरान दयाशंकर का पुतला फूंका गया व शवयात्रा भी निकली गयी।
- पुतला फुकने के दौरान कई बसपा नेता घायल भी हो गए।
- बसपा कार्यकर्ताओ नें गाली का जवाब  गाली से देते हुए प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह के खिलाफ अभद्र नारेबाजी भी की। 
- दयाशंकर की जीभ को काटकर लाने वाले को 50 लाख का ईनाम देने की घोसणा भी की। 
क्लिक करे-- दयाशंकर की जीभ काटने वाले को 5 लाख ईनाम: जयभीम-जयभारत संगठन 
  
  
  
                                            
                                          
                                            --
बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश सरकार को 36 घंटे मे गिरफ्तार करने की मोहलत देने के बाद समाप्त कर दिया गया हैं। जिलाधिकारी राजशेखर और मंजिल सैनी धरना स्थल पर पहुँच कर बसपा के बड़े नेताओ से धरने को समाप्त करने का अनुरोध भी किया। अफसरो ने 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया। पुलिस दयाशंकर की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने सबसे पहले लखनऊ के केसरबाग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर दबिश डाली, लेकिन वह वहां पर नहीं मिले।
                                                21st July, 2016
                                            
                                        
 
                                                    
                                                -1760513605293.jpg) 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                