 
                                            
                                            
                                        
                                        
											लखनऊ
  
  
:-
  
  बीएसपी नेताओं ने बुधवार देर रात बीजेपी नेता दयाशंकर के खिलाफ मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने पर  हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है।  इसी मामले पर बीएसपी नेताओं ने आज सुबह हजरतंगज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर प्रदर्शन जारी कर दिया है। इसमें कांग्रेस ने भी उनका साथ देने की घोषणा की है। हालांकि पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी है। बीएसपी सचिव मेवालाल गौतम ने हजरतगंज कोतवाली में दयाशंकर के बयान की सीडी और तहरीर दी, जिसके बाद दयाशंकर के खिलाफ IPC की धारा 153ए, 504, 509 और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
  
बीजेपी के दयाशंकर ने किए थे ये कमेंट
  
  
--
  
 
  
- दयाशंकर सिंह बीजेपी यूपी अध्यक्ष केशव मौर्या की कमिटी में उपाध्यक्ष हैं।
 
 
 
- वह मऊ में एक कार्यक्रम में गए थे।
 
 
 
- आरोप लगाया, 'मायावती एक बड़ी लीडर हैं और तीन बार सीएम रह चुकी हैं।
 
 
 
- मायावती किसी को 1 करोड़ रुपए में टिकट देती हैं। 
 
 
 
- अगर कोई एक घंटे बाद ही 2 करोड़ देता है तो उसको टिकट दे देती हैं। 
 
 
 
- शाम को अगर कोई 3 करोड़ देने वाला मिलता है तो उसे दे देती हैं। 
 
 
 
- आज उनका चरित्र *** से भी बदतर है।
 
 
 
मायावती ने कहा-
  
  
- बीजेपी एक्शन लें, नहीं तो जो होगा उसकी जिम्मेदार मैं नहीं लूँगी। 
 
 
 
- मायावती ने कहा, जो पूंजीवादी मानसिकता के लोग है उनको ये अच्छा नहीं लग रहा है।
 
 
 
- यूपी में चुनाव के लिए कुछ समय बचा है। लेकिन वहां बीजेपी है। उसे ये अच्छा नहीं लग रहा है।
 
 
 
- मेरे खिलाफ जो भाषा इस्तेमाल की गयी मैं नहीं जानती। मुझे नहीं बताया गया। 
 
 
 
- लेकिन कुछ खराब ही होगा जिसके कारण मेरे सहयोगी नेता मुझे कुछ नहीं बता रहे हैं।
 
 
 
- लेकिन मेरा यही कहना है कि दलित वर्ग की बेटी, जो यूपी में चार बार सीएम रही है।
 
 
 
- मैं लोकसभा, राज्यसभा में रही। मेरा रिकॉर्ड ठीक रहा है।
 
 
 
- आजतक मैंने अपने भाषण में छोटे-बड़े नेता को अपशब्द नहीं बोला है।
 
 
 
- विचारों की लड़ाई होती है। विचारधारा को लेकर प्रहार किया। कैरेक्टर पर किसी को कुछ नहीं बोला। पूरा देश इस बात से अवगत है।
 
 
 
- लोग कहते हैं कि मुझे बोलना चाहिए।
 
 
 
- जिसने बोला है उन्होंने मुझे अपनी बहन-बेटी के बारे में बोला है। देश और दलित वर्ग के लोग माफ नहीं करेंगे।''
 
 
 
क्लिक करे--  मकान में दुकान खोलने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी...
  
 
  
  
                                            
                                          
                                            :-
बीएसपी नेताओं ने बुधवार देर रात बीजेपी नेता दयाशंकर के खिलाफ मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने पर हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है। इसी मामले पर बीएसपी नेताओं ने आज सुबह हजरतंगज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर प्रदर्शन जारी कर दिया है। इसमें कांग्रेस ने भी उनका साथ देने की घोषणा की है। हालांकि पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी है। बीएसपी सचिव मेवालाल गौतम ने हजरतगंज कोतवाली में दयाशंकर के बयान की सीडी और तहरीर दी, जिसके बाद दयाशंकर के खिलाफ IPC की धारा 153ए, 504, 509 और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
बीजेपी के दयाशंकर ने किए थे ये कमेंट
--
                                                21st July, 2016
                                            
                                        
 
                                                    
                                                -1760513605293.jpg) 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                