 
                                            
                                            
                                        
                                        
											यूरिड मीडिया डेस्क:- जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है तो वही दूसरी तरफ अपराधों के मामलों में लगाम लगा पाने में नाकामी झेल रही प्रदेश सरकार के सामने रोज कोई ना कोई ऐसा मुद्दा उठ जाता है जिससे सपा सरकार की छवि बिगड़ रही है। यूपी के जिले देवरिया के भरौली बाजार निवासी लालमती देवी की आवास संख्या 1587 पर कुछ अराजक तत्व ज़ोर जबर्दस्ती कर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आनंद जयसवाल पुत्र रामचंद्रा जयसवाल , राजू उर्फ राजकुमार वर्मा पुत्र मिश्रीलाल वर्मा व अन्य कुछ अराजक तत्व इसमें अवैध कब्जे में शामिल हैं। इस संबंध में पूछने पर कहा गया कि जिलाधिकारी का निर्देश है। 
  
                                            
                                          
                                            
                                                9th July, 2016
                                            
                                        
 
                                                    
                                                -1760513605293.jpg) 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                