यूरीड मीडिया डेस्क
--
यमन के मुकल्ला शहर में सोमवार की रात को सैनिकों को निशाना बनाकर बम से हुए किए गए हमले में लगभग 35 से ज्यादा लोगो की मौत हो गयी हैं। वही इस हमले में लगभग 24 सैनिक घायल भी हुए हैं। हदरामावत प्रांत की राजधानी मुकल्ला एक वर्ष तक अलकायदा के नियंत्रण में रही थी । लेकिन सउदी नीत गठबंधन के समर्थन वाले सरकार समर्थक बलों ने अप्रैल में इस शहर पर फिर से कब्जा कर लिया था।
सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक
--
- तटीय शहर में सूर्यास्त के समय सुरक्षा चौकियों को एक साथ तीन जगह उस समय निशाना बनाया गया जब जवान अपना रोजा खोल रहे थे।
- अधिकारी ने बताया कि पहला हमला उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाने से पहले जवानों से पूछा कि क्या वह उनके साथ भोजन कर सकता है।
- शहर में दो अन्य स्थानों पर आत्मघाती हमलावर विस्फोट करने से पहले पैदल चलकर जवानों के पास आए थे।
- इसके कुछ ही देर बाद दो आत्मघाती हमलावरों ने चौथा हमला किया और एक सैन्य शिविर के प्रवेश द्वार पर स्वयं को उड़ा लिया।
- हदरामावत के स्वास्थ्य प्रमुख रियाद अल जलीली ने बताया कि कुल मिलाकर, 34 जवान मारे गए हैं।
- वही घटनास्थल के पास से गुजर रही एक महिला एवं बच्चे की भी मौत भी हुई हैं।
- आपको बता दे की अभी पेंटागन ने पिछले महीने ही सरकार समर्थक बलों के समर्थन में मुकल्ला के आसपास के इलाकों में अमेरिकी सैन्य बलों की तैनात की गई है।
- सूचना के मुताबिक इस शहर की आबादी लगभग दो लाख है।
क्लिक करे
-- भारत की खुफिया एजेंसी फेल, कीमत 8 जवानों शहीद,
--
यमन के मुकल्ला शहर में सोमवार की रात को सैनिकों को निशाना बनाकर बम से हुए किए गए हमले में लगभग 35 से ज्यादा लोगो की मौत हो गयी हैं। वही इस हमले में लगभग 24 सैनिक घायल भी हुए हैं। हदरामावत प्रांत की राजधानी मुकल्ला एक वर्ष तक अलकायदा के नियंत्रण में रही थी । लेकिन सउदी नीत गठबंधन के समर्थन वाले सरकार समर्थक बलों ने अप्रैल में इस शहर पर फिर से कब्जा कर लिया था।
--
28th June, 2016