.jpg) 
                                            
                                            
                                        
                                        
											
यूरिड मीडिया डेस्क
  
  
--
  
 कई बार ऐसा होता है की आपको कभी बाहर पैसे की जरूरत होती है और आपका एटीएम कार्ड घर पर ही रखा होता है तो ऐसी स्थिति मे आपको एटीएम कार्ड लेने घर वापस जाना ही पड़ता है, लेकिन अब आप किसी दिन एटीएम में पहुंचे और पता चले कि एटीएम कार्ड आप घर भूल गए हैं तो घबराएं नहीं हम आपको बता रहें हैं अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं वो ऐसे -
  
सबसे पहले खुद को बैंक में रजिस्टर करें
  
--
  
इस सुविधा को पाने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक में खुद को रजिस्टर कराना पड़ेगा। यह रजिस्ट्रेशन बैंक की शाखा या बैंक इंटरनेट बैकिंग की मदद से भी हो सकेगा।
  
आपको पिन नंबर मिलेगा--
  
एक बार बैंक में रजिस्टर होने के बाद कस्टमर को 4 अंकों का एक पिन नंबर मिलेगा। यह नंबर एटीएम पिन की ही तरह होगा। इसे यूजर ट्रांजेक्शन सिक्योरिटी पिन या अथॉरिटी कोड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकेगा।
  
अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड करें--
  
एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको उस बैंक से जुड़ी एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर डाउनलोड करनी पड़ेगी। यूजर्स को इसके लिए एसएमएस ऑप्शन भी दिया गया है। इसके माध्यम से बैंक इस एप्लीकेशन का वेब लिंक आपके मोबाइल पर भेज देगा।
  
एटीएम जैसी सुविधा से लेकर फ़ंड ट्रांसफर तक मुफ्त सर्विस--
  
बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकालने की यह सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ठीक एटीएम कार्ड जैसी ही सुविधाएं एमपिन से मिलेगी। इसकी मदद से यूजर इंट्रा बैंक, मोबाइल टू मोबाइल, मोबाइल टू एकाउंट फंड ट्रांसफर और नेट इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रासफर सभी कर सकेंगे। वहीं, इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) भी इस मोबाइल एप्लीकेशन का फीचर रहेगा।
  
5000 रुपए लिमिट--
  
इस सुविधा से आप 5 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं।
  
कैसे निकालेंगे पैसा--
  
रजिस्ट्रेशन और एमपिन मिलने के बाद सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड की गई मोबाइल एप्लीकेशन खोलें। फिर उसके बाद एमपिन डालकर कार्डलेस विथड्रॉल बटन पर क्लिक करें। ध्यान रहे क्लिक करने से पहले जितना पैसा निकालना चाहते हैं वो डालें। सब्मिट करते ही बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक अस्थायी पासवर्ड भेजेगा। इस पासवर्ड की मदद से आपको एप्लीकेशन में जाकर दूसरा पासवर्ड भी जनरेट करना होगा। आप एटीएम मशीन स्क्रिन पर दिए जाने वाले कैश ऑन मोबाइल ऑप्शन को चुनें। इसके बाद आप मांगे गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर, एमाउंट, बैंक द्वारा भेजा गया अस्थायी पासवर्ड और खुद से जनरेट किया पासवर्ड डालें। इन चारों के मैच करने पर आपके द्वारा मांगा गया एमाउंट एटीएम मशीन से बाहर आ जाएगा। इस एप्लीकेशन की मदद से आप थर्ड पार्टी को भी पैसा भेज सकेंगे।
  
क्लिक करे
  
  
-- भारत की खुफिया एजेंसी फेल, कीमत 8 जवानों शहीद, 24 घायल
  
  
                                            
                                          
                                            --
कई बार ऐसा होता है की आपको कभी बाहर पैसे की जरूरत होती है और आपका एटीएम कार्ड घर पर ही रखा होता है तो ऐसी स्थिति मे आपको एटीएम कार्ड लेने घर वापस जाना ही पड़ता है, लेकिन अब आप किसी दिन एटीएम में पहुंचे और पता चले कि एटीएम कार्ड आप घर भूल गए हैं तो घबराएं नहीं हम आपको बता रहें हैं अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं वो ऐसे -
एक बार बैंक में रजिस्टर होने के बाद कस्टमर को 4 अंकों का एक पिन नंबर मिलेगा। यह नंबर एटीएम पिन की ही तरह होगा। इसे यूजर ट्रांजेक्शन सिक्योरिटी पिन या अथॉरिटी कोड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकेगा।
अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड करें--
एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको उस बैंक से जुड़ी एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर डाउनलोड करनी पड़ेगी। यूजर्स को इसके लिए एसएमएस ऑप्शन भी दिया गया है। इसके माध्यम से बैंक इस एप्लीकेशन का वेब लिंक आपके मोबाइल पर भेज देगा।
एटीएम जैसी सुविधा से लेकर फ़ंड ट्रांसफर तक मुफ्त सर्विस--
बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकालने की यह सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ठीक एटीएम कार्ड जैसी ही सुविधाएं एमपिन से मिलेगी। इसकी मदद से यूजर इंट्रा बैंक, मोबाइल टू मोबाइल, मोबाइल टू एकाउंट फंड ट्रांसफर और नेट इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रासफर सभी कर सकेंगे। वहीं, इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) भी इस मोबाइल एप्लीकेशन का फीचर रहेगा।
5000 रुपए लिमिट--
इस सुविधा से आप 5 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं।
कैसे निकालेंगे पैसा--
रजिस्ट्रेशन और एमपिन मिलने के बाद सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड की गई मोबाइल एप्लीकेशन खोलें। फिर उसके बाद एमपिन डालकर कार्डलेस विथड्रॉल बटन पर क्लिक करें। ध्यान रहे क्लिक करने से पहले जितना पैसा निकालना चाहते हैं वो डालें। सब्मिट करते ही बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक अस्थायी पासवर्ड भेजेगा। इस पासवर्ड की मदद से आपको एप्लीकेशन में जाकर दूसरा पासवर्ड भी जनरेट करना होगा। आप एटीएम मशीन स्क्रिन पर दिए जाने वाले कैश ऑन मोबाइल ऑप्शन को चुनें। इसके बाद आप मांगे गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर, एमाउंट, बैंक द्वारा भेजा गया अस्थायी पासवर्ड और खुद से जनरेट किया पासवर्ड डालें। इन चारों के मैच करने पर आपके द्वारा मांगा गया एमाउंट एटीएम मशीन से बाहर आ जाएगा। इस एप्लीकेशन की मदद से आप थर्ड पार्टी को भी पैसा भेज सकेंगे।
                                                26th June, 2016
                                            
                                        
 
                                                    
                                                -1760513605293.jpg) 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                