 
                                            
                                            
                                        
                                        
											लखनऊ-- गंजिंग कार्निवाल को देखते ही देखते कल एक साल पूरा हुआ | रविवार को 'स्पेशल गंजिंग कार्निवाल' कई मायानों में खाश था| तो वही इस कार्निवल में हजारो लखनऊ वासियों की भीड़ भी देखने को मिली |
मशहूर गायक जावेद अली के सुरीले गानो ने शाम को और भी खुशनुमा बनाया| इतना ही नहीं इस कार्निवाल में शिक्षा, कला, साहित्य, पर्यावरण, जैसे क्षेत्र में अपना योगदान देने वालों को राज्यपाल राम नाईक ने सम्मानित भी किया| स्पेशल गंजिंग कार्निवाल की शाम को रंगीन लाइटो से दुल्हन की तरह सजाया गया | और जावेद के गानो ने लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया | दर्शको ने आईपीएल के फाइनल मैच को न देखकर इस गंजिंग का लुफ्त उठाया | इस कार्निवाल में मुख्य सचिव नवनीत सहगल , डीएम राजशेकर , डीआईजी आरकेएस राठौर , मण्डलायुक्त टी वेंकटेश और एसएसपी मंज़िल सैनी माजूद रहे |
जावेद अली ने अर्जिया गीत से इस खुशनुमा शाम का आगाज किया-- 
- जावेद ने राज्यपाल की फर्माइश पर कार्निवाल की शाम का आगाज अपना सूफी गीत गाकर किया | 
- जिसके बाद जावेद ने अपने पसंदीदा गीतो से शाम को यादगार बनाया | 
- इस कार्निवाल में मुख्य सचिव नवनीत सहगल , डीएम राजशेकर , डीआईजी आरकेएस राठौर, मण्डलायुक्त टी वेंकटेश और एसएसपी मंज़िल सैनी माजूद रहे| 
- एक तरफ जहां संगीत की धूम थी तो वही दूसरी ओर हर्षित सिंह ने फेस पेंटिंग का रिकॉर्ड बनाया हर्षित लगातार 7 घंटो तक लोगो की फ़ेस पेंटिंग बनाते रहे| 
- उन्होने बेटी बचाओ और भी अनेक उद्दो को लेकर फ़ेस पेंटिंग की |
                                            
                                          
                                            
                                                30th May, 2016
                                            
                                        
 
                                                    
                                                -1760513605293.jpg) 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                